फिरोजाबाद में आज पुलिस ने डीएम और एसएसपी के आदेश पर भू माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ा, इसके तहत पुलिस ने गैंगस्टर के तहत आरोपी ब्रजेश यादव उर्फ डिंपू उर्फ कमलकांत निवासी ग्राम अजयपुर थाना फरिहा, हाल निवासी लक्ष्मीनगर बोझिया के ट्रक की जब्तीकरण की कार्यवाही की, इस दौरान पुलिस ने 50.96 लाख रुपए की चल अचल सम्पत्ति को जब्त किया
पुलिस ने लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगो निर्देश की जब्त संपति को कोई न खरीदे , अपने नुकसान का वह स्वयं जिम्मेदार होगा ।।