न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बुधवार शाम को आई बारिश के साथ ही बिजली कटौती हो गई जो कुछ जगह अभी भी है शहर के नागरिक बहुत परेशान हैं। इस परेशानी को बढाने वाली बड़ी खबर विद्युत विभाग से आ रही है। शहर में धोलिया रोड जीएसएस में लगा पावर ट्रांसफार्मर जल गया है और इसे शुरू करने के सभी स्थानीय तौर पर सारे उपाय विफल रहे हैं। ऐसे में अब इस जीएसएस से जुड़ा आधा श्रीडूंगरगढ़ शहर और धोलिया गांव में बिजली नया पावर ट्रांसफार्मर लगने तक बन्द हो गई है। निगम के सहायक अभियंता मुकेश मालू ने बताया कि बुधवार शाम को करीब 4 बजे ट्रांसफार्मर जल गया और रात 11.30 बजे तक उसे शुरू करने के प्रयास निगम कार्मिकों ने किए हैं। लेकिन सारे प्रयास फेल हो गए हैं। इस सबन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है और गुरुवार को नया ट्रांसफार्मर आने व लगने, चार्ज होने के बाद ही गुरुवार शाम या रात तक सप्लाई शुरू हो पाएगी। इस जीएसएस से कस्बे के आडसर बास, कालुबास, माणक चौक से जुड़ा रानी बाजार, राजा बाजार, पुरानी घासमंडी क्षेत्र सभी जगहों में बिजली बंद रहेगी। विदित रहे कि आधे से ज्यादा शहर में बिजली बंद होने के बाद अब कस्बेवासी परेशान हो रहे हैं
बिजली सप्पलाई सुचारू नही होने पर ,पालिकाध्यक्ष सहित 4-5 पर जीएसएस में घुस कर तोड़फोड़, मारपीट का आरोप।
श्रीडूंगरगढ़ शहर में ज्यादा हिस्से में पिछले 8 घंटो से बिजली सप्पलाई बंद है और कब तक आने की संभावना कहना मुश्किल है विभाग के कार्मिक हर स्तर पर लगे हुये है फिर भी कहना मुश्किल है ऐसे में कस्बेवासियों का गुस्सा फुट गया पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा कस्बेवासियों के साथ 220 केवी जीएसएस पर पहुंचे और बिजली बंद होने पर हंगामा मचाते हुए तोड़फोड़ की व वहां तैनात विद्युतकर्मी के साथ मारपीट की। घटना के दौरान शहर के अभियंता, टेक्नीशियन भी 220 केवी जीएसएस पर ही काम कर रहे थे व हंगामा बढ़ते देख पर पालिकाध्यक्ष वहां से चले गए पुलिस भी मौके पर पहुंची है एंव मारपीट में घायल विद्युतकर्मी का मेडिकल मुआयना करवाने हॉस्पिटल लेकर गये है। घटना के बाद विद्युत कार्मिकों में भी रोष फैल गया है एंव पालिकाध्यक्ष सहित 4-5 अन्य के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी गई है।