सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा ब्यूरो
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
काछोला थाना में हुई सीएलजी की बैठक-
थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने दी नए कानूनो की जानकारी—
आज पुलिस थाना काछोला परिसर में सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्रों, सुरक्षा सखी,तथा आमजन को नए कानून सहित भारतीय न्याय संहिता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश काल के बने कानूनो में संशोधन किया गया है। उन्होंने महिलाओं ,पुरुषों , 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों, नाबालिग बच्चों, दहेज प्रताड़ना, छेड़खानी आदि के होने वाले अपराधों पर जारी नये संशोधित कानून के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कस्बे में हो रही चोरी और छुट पुट घटनाओं के लिए अपने-अपने वार्ड क्षेत्र में युवाओं का सहयोग जरूरी है। सीएलजी सदस्य पर्व एवं त्योहार पर अपने क्षेत्र से गुजरने वाले जुलूस व शोभायात्रा में कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग करें। ताकि कस्बे का माहौल शांतिपूर्ण रहे।
थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया केंद्र सरकार ने ब्रिटिश कालीन आईपीसी, सीआरपीसी एवं साक्ष्य अधिनियम के तीनों कानूनों खत्म कर भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023 में परिवर्तित किया है।
दरअसल नवीन फौजदारी कानून 1 जुलाई 2024 से लागू करने के पीछे भारत सरकार का उद्देश्य देश में नागरिकों को त्वरित न्याय एवं न्यायिक व अदालत प्रबंधन प्रणाली को मजबूत करना है। सीएलजी बैठक में थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी के साथ, एस आई इंद्रराज मीणा, बंशीलाल प्रजापत, हाकिम सिंह गुर्जर उपस्थित थे।
सीएलजी सदस्यों द्वारा भी अपनी समस्याएं रखी गई।
मीटिंग में संपत सिंह सोलंकी, रमेश चंद्र बसेर, वंश प्रदीप सिंह,डा.एन के सोनी, अब्दुल सलाम रंगरेज,कमलेशआचार्य,सत्यनारायण वैष्णव सहित काछोला , सरथला, राजगढ़ के कई सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे।