सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर इलाके के रहने वाले बालकृष्ण त्रिवेदी परिवार ने फ्रीजर में बर्फ से बाबा अमरनाथ जैसा शिवलिंग बनने का दावा किया है
फ्रिज के अंदर प्रकट हुए बाबा बर्फानी
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक घर में रखें फ्रिज में बाबा बर्फानी के रूप सा शिवलिंग प्रतीत होता हुआ दिखाई दिया
आगर मालवा. मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में डीप फ्रीजर में बर्फ से बाबा बर्फानी की आकृति बनने का अनोखा दावा सामने आया है. अब परिवार इसे भगवान का चमत्कार मानते हुए फ्रीजर के अंदर फूल चढ़ाकर पूजा अर्चना भी लगातार कर रहे हैं. अचानक इतने लंबे समय तक बून्द बून्द से बाबा अमरनाथ की तरह बर्फ की शिवलिंग बनी है. परिवार अब इसे चमत्कार बता रहा है. एक ओर जहां बाबा अमरनाथ की यात्रा शुरू होने जा रही है, वहीं आगर मालवा जिले के सुसनेर से इसी तरह के बाबा के दर्शन दिखाई देने का अनोखा दावा सामने आया है.
दरअसल, सुसनेर इलाके के रहने वाले बालकृष्ण त्रिवेदी परिवार ने फ्रीजर में बर्फ से बाबा अमरनाथ जैसा शिवलिंग बनने का दावा किया है. परिवार का कहना है कि करीब 2 महीने से अधिक समय पहले 19 अप्रैल को फ्रिज में छोटी सी शिवलिंग जैसी आकृति दिखाई दी थी. बाद में समय के साथ यह आकृति बढ़ती गई.
परिवार ने किया अनोखा दावा
इसके अलावा त्रिवेदी परिवार ने दावा किया है कि जिस तरह बाबा अमरनाथ की गुफा में नन्दी और अन्य गण की आकृतियां निर्मित होती है, उसी तरह की आकृतियां उनके घर के फ्रिज में भी अपने आप बनी है. परिवार की कविता त्रिवेदी के अनुसार उनके परिवार के सभी सदस्यों की भगवान के प्रति गहरी आस्था है. साथ ही उनका कहना है कि वे लंबे समय से बाबा अमरनाथ के दर्शन करना चाहती थी, लेकिन वहां तक जा न सकी. लेकिन, भगवान ने उनकी प्रार्थना सुन ली ओर खुद ही दर्शन देने उनके घर आए हैं.