सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना
जिले में पदस्थ तहसीलदार एव नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना की है
आगर-मालवा, 26 जून/कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टिगत आगर-मालवा जिले में पदस्थ तहसीलदार एव नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना की है।
जारी आदेशानुसार तहसीलदार (जिला निर्वाचन कार्यालय) श्री प्रेमनारायण परमार की तहसीलदार नलखेड़ा के रूप में नवीन पदस्थापना की है। इसी तरह प्रभारी तहसीलदार नलखेड़ा श्रीमती प्रीति भिंसे को कार्यालय भू-अभिलेख (स्वामित्व एवं पीएम किसान/सीएम किसान संबंधी कार्य), नायब तहसीलदार वृत्त तनोड़िया श्री रामेश्वर दांगी को नायब तहसीलदार सुसनेर, प्रभारी नायब तहसीलदार सोयतकला श्री भागीरथ चौहान को नायब तहसीलदार तनोड़िया, नायब तहसीलदार सुसनेर श्री राजेश श्रीमाल को नायब तहसीलदार सोयतकलां, नायब तहसीलदार बड़ांगाव श्री चन्द्रशेखर परमार को नायब तहसीलदार कानड़, नायब तहसीलदार कानड़ सुश्री पुलकित जैन को नायब तहसीलदार बड़ागांव एवं नायब तहसीलदार झोंटा श्री अरूण चंद्रवंशी को कार्यालय भू-अभिलेख (सीएम हेल्पलाईन संबंधी कार्य) में नवीन पदस्थापना की गई है।