सत्यार्थ न्यूज
मनोज कुमार माली सुसनेर
कॉलोनी का रास्ते पर किया कब्जा महिला की दबंगई गिरी
सुसनेर मैना रोड स्थित आरा मशीन के पास कॉलोनी में जाने के लिए रास्ते पर एक महिला ने कार्यालय में मंगलवार के दिन जनसुनवाई में आवेदन के रूप में दिया गया है इससे पहले हमने नगर परिषद में भी दो-तीन बार आवेदन दे दिया गया था परंतु आज दिनांक तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।
कॉलोनी वाले एवं वार्ड वासियों का कहना है कि हमें हमारा रास्ता दिलाया जाए और अगली बार ऐसी कोई रास्ता रोकने की गलती ना करें इसके लिए उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए।
नगर परिषद मुख्य पालन अधिकारी
मामला मेरे संज्ञान में अभी आया है जल्द ही रास्ते को खुलने का प्रयास किया जाएगा
ओमप्रकाश नगर c,m,o सुसनेर