सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार माली सुसनेर
सुसनेर मे खूब चल रहा है सट्टा का बाजार
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे पुलिसिया कार्रवाई से अवैध धंधेबाजी के लगभग सभी ठिकाने बंद हो गए हैं लेकीन फिर भी जिले के सुसनेर मे आज भी अवैध धंधेबाज अपना काला व्यापार चालू किए हुए है जिन्हे किसी का संरक्षण होने से वे बे खोफ अपना अवैध व्यापार चला रहे हैं
कल्याण बम्बई का मिलन
रोजाना सुबह होते ही सुसनेर के पुराने थाने के पिछे , पुराने बस स्टैंड के पास कम्यूनिटी हॉल के पास मे , पांच पुलिया क्षेत्र , मिडिल स्कूल ग्राउंड में सटोरिए अपनी दूकानदारी चालू कर लेते हैं ये और सुबह से रात तक इन का अवैध व्यापार चलता रहता है और सुबह शाम कल्याण बम्बई का मिलन होता रहता है लोग अपनी मेहनत की कमाई गवा रहे हे
ठिकाने बदलने मे माहिर है ये सटोरिए
ये सटोरिए अपने अवैध धंधे के व्यापार को संचालित करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह अपने ठिकाने बदलते रहते है इन सटोरियो ने अपने काले धंधे को चलाने के लिए कभी पुराने बस स्टैण्ड , होटलों और अन्य जगह भी ठिकाने बदल रहे है
पुलिस कार्यवाही का नही है खौफ
जिले मे लगातार पुलिस कप्तान के निर्देशन मे अवैध धंधेबाजो पर कार्यवाही हो रही है लेकीन सुसनेर इस कार्यवाही से अछूता रह गया है और इसी कारण यहां के अवैध व्यापारी अपना काला व्यापार का खेल बेखौफ होकर चला रहे है
किसका मिल रहा है संरक्षण
जिस प्रकार से सुसनेर मे बेखौफ होकर ये सटोरीये अपनी दुकानदारी चला कर पुलिस को मुंह चिढ़ा रहे है इस हिसाब से तो ऐसे ही लग रहा है की जरूर इन सटोरियो को किसी ना किसी का वरदहस्त प्राप्त है
युवा वर्ग भी नही बच पाया सट्टा की लत से
सुसनेर में सुबह से लेकर शाम तक सट्टा बाजार चलता रहता है लोग अपनी मेहनत की कमाई गवा रहे हे कई जगह तो युवाओं को भी सट्टे की लत लगने से वे लालच में आकर वे अपनी मेहनत की कमाई गवा रहे है
इनका कहना
हमें एसी कोई जानकारी नहीं है हमें आपके द्वारा जानकारी मिली है हम कारवाही करेंगे
थाना प्रभारी गगन बादल