Advertisement

खटीक समाज का सामूहिक विवाह का आयोजन

http://satyarath.com/

खटीक समाज का सामूहिक विवाह का आयोजन

51 जोड़ों का लक्ष्य अब तक 21 का पंजीयन

श्री जन चेतना सेवा संस्थान खटीक समाज राजसमंद द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन को लेकर कुंवारिया मेला ग्राउंड बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र चंदेल ने की जिलाध्यक्ष ने बताया खटीक समाज राजसमन्द द्वारा कुंवारिया मेला ग्राउण्ड सामूहिक विवाह के आयोजन में अब तक 21 वर वधु के जोड़ो का पंजीकरण हो गया है 51 जोड़ा का हमारा लक्ष्य है। युवा जिला अध्यक्ष पिरु खींची ने बताया कि समाज मे वाह वाही के कारण एक विवाह में प्री वेडिंग महिला संगीत हल्दी रस्म रिटर्न रेस्पिरेशन व अन्य फिजूल खर्चो पर पाबन्दी लगाने के लिए श्री जनचेतना सेवा संस्थान खटीक समाज राजसमन्द द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहे है जिला कोषाध्यक्ष छगनलाल चंदेल ने बताया कि विवाह के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष लड़के की उम्र 21 वर्ष होना अति आवश्यक है लड़का लड़की दोनों पहले से कुंवारे होने चाहिए लड़का लड़की विवाह पंजीयन के लिए आधार कार्ड फोटो व दसवीं कक्षा की अंक तालिका साथ में लेकर आवे जिला मीडिया व प्रवक्ता प्रकाश बोलीवाल ने बताया कि प्रतिभावान सम्मान समारोह के लिए अब तक दसवीं कक्षा व 12वीं कक्षा के लिए लगभग 25 छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जा चुका है वह वर्ष 2023 – 24 में राज्य सरकार में लगे अधिकारी कर्मचारी की संख्या 28 का पंजीयन हो चुका है अवसर पर जिला सरंक्षक शंकरलाल पहाड़िया ने वित्त कमेटी,पंजन कमेटी, प्रचार कमेटी आदि का गठन कर समाज में जन जागरूकता का कार्य करेगी इस दौरान जिला सरंक्षक शंकरलाल पाहाड़िया, जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र चंदेल,उपाध्यक्ष जसराज बोलीवाल,गणेशलाल चावला,युवा सरंक्षक चुन्नीलाल बोलीवाल,युवा जिलाध्यक्ष पिरु खींची, सुरेशचंद्र चावला,जगदीशचन्द्र चावला, रामलाल खटीक,प्रकाश खटीक,छगनलाल खींची,भंवरलाल बोलीवाल,मनोहरलाल खटीक,जगदीशचंद्र बोलीवाल,जगदीशचंद्र बंशीवाल,छगनलाल चंदेल,छगनलाल टेपण,रोशनलाल बंशीवाल, प्यारचन्द खींची,अनिल कुमार बोरीवाल,कुंदन खटीक,ईश्वर पाहाड़िया, प्रकाशचंद्र खटीक,किशनलाल खटीक,ओमप्रकाश चावला,मांगीलाल चावला कृष खींची सहित खटीक समाजजन उपस्थित रहे थे।
संवाददाता: अशोककुमार चंदेल सत्यार्थ न्यूज़ अहमदाबाद

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!