रिपोर्टर_ हरेन्द्र लोधी पिचोर
गोली लगने से धर्मेंद्र सोनी की झांसी में इलाज के दौरान मौत के 7 घंटे बाद खनियाधाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
शिवपुरी:> खबर खनियाधाना से है जहां रविवार के दोपहर करीब 3:00 बजे खनियाधाना में रोहित केवट ने खनियाधाना नगर के सर्राफा व्यापारी धर्मेंद्र सोनी में मदिया तालाब के पास में गोली मार दी थी और सकारात्मक प्रतिक्रिया से बढ़ी थी जैसे ही धर्मेंद्र सोनी को गोली लगी तो आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी खनियाधाना अस्पताल उपचार के लिए तैनात जहां पर अस्पताल से धर्मेंद्र सोनी की हालत गंभीर हुई जिला अस्पताल शिवपुरी पर रिश्तेदार शिवपुरी नाल ले गए हुए झांसी उपचार के लिए गए जहां पर धर्मेंद्र के करीब 10 घंटे इलाज चलने के बाद धर्मेंद्र की झांसी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं खनियाधाना पुलिस ने प्रतिक्रिया रोहित केवट की तलाश शुरू की
दुष्ट ससुराल में जाकर छुपा हुआ था
खनियाधाना थाना प्रभारी अशोक बाबू शर्मा ने एसडीओ पी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के तालबेट उदाहण अनुकूल को ससुराल में जाकर अनुकूल वहां पर मौजूद मिला और वहां से गिरफ्तार कर लिया गया है अब अनुकूल खनियाधाना थाना पुलिस शक्ति से पूछताछ कर रही है वहीं अनुकूल खनियाधाना पुलिस ने घटना के 7 घंटे के अंदर ही अनुकूल को गिरफ्तार कर लिया है

















Leave a Reply