Advertisement

 बिजली विभाग की घोर लापवाही, सड़क में बिखरा पड़ा है 11 हजार वोल्ट का तार,,,,

http://satyarath.com/

लोकेशन बलरामपुर
ब्यूरो रिपोर्ट बलरामपुर

 बिजली विभाग की घोर लापवाही, सड़क में बिखरा पड़ा है 11 हजार वोल्ट का तार,,,,

बलरामपुर:-बलरामपुर जिले का शंकरगढ़ ब्लाक ग्राम पंचायत उमको में बिजली कि तार सड़क में बिखरा पड़ा है सूचना देने पर भी बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौन जिमेदार कोन आपको बता दें ग्राम पंचायत उमको में विगत पांच दिन पहले तूफान आने से बिजली के 5 खंभे गिर गया है बहुत बड़ी हादसा टला सड़को तार में और पेड़ों में बिजली की तार लटका है ग्रामीणों ने अनहुनी की आशंका जता रहे हैं ग्राम पंचायत उमको सरपंच का कहना है कि मैं बिजली विभाग के जे ई को फोन की फोन पर बात नही किया मोबाइल के द्वारा भी जानकारी दी पर आज पांच दिन हो गए कोई देखने भी नहीं आए जब हमारा रिपोर्टर वहा गया तो बाल बाल बचा बिजली की तरंग से अगर ऐसी स्थिति रहा तो ग्रामीण गांव घर छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे और रोड पर चलने वाले राहगीर भी परेशान अब तो समस्या और बिकत हो सकती है।।।।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!