विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया ज्ञापन,

संवाददाता सूरज यादव
छत्तीसगढ़ बरसाना राधा रानी मंदिर की सीढ़ियों पर पकाएं गए मांस को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद बरसाना के पदाधिकारियों ने एसएचओ बरसाना को ज्ञापन दिया,ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई की विधर्मी साधु भेष मैं छिपकर ब्रज की संस्कृति और अपवित्रा को नष्ट कर रहे है ,मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं की भावना आहत होती है,और हमारे सनातन धर्म को बदनाम करने का काम कर रहे है,बरसाना जयपुर वाले मंदिर से लेकर राधा रानी मंदिर की सीढ़ियो पर लगातार दारू,मास,अंडा का सेवन कर बरसाना की छवि को धूमिल कर रहे है हो सकता है,

इसमें कुछ असमाजिक तत्व विधर्मी भी हो सकते है इनका वेरिफिकेशन होना अति आवश्यक है और जो विधर्मी है उनके खिलाफ शासन प्रशासन सक्त से सक्त कार्यवाही करे।इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद संगठन मंत्री योगेश पाठक,बजरंग दल प्रखंड संयोजक गोपाल राजपूत,गौ रक्षा प्रमुख नवल,मिलन प्रमुख भोला,बृजेश गौड़,रामू कटारा मोनू पंडित लक्ष्मण कटारा ,लाल सिंह,शंकर सचिन,रणवीर सिंह भास्कर पंडा,राहुल दुबे,और कई कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मौजूद रहे














Leave a Reply