सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
धाकड़ युवा संगठन द्वारा कैरियर सेमिनार आयोजित
अपनी रुचि के आधार पर अपना कैरियर चुने__रोशन धाकड़
भीलवाड़ा___किसी भी समाज की प्रगति के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है, शिक्षा में भी मेहनत और लगन के बल पर अच्छे अंक प्राप्त कर नाम कमाना तब ही शिक्षा की सार्थकता है।यह संबोधन कैरियर गाइडेंस सेमिनार में बोलते हुए मुख्य अतिथि दीपशिखा धाकड़ ने कही।आज रविवार को धाकड़ युवा संगठन मांडलगढ़ द्वारा कैरियर गाइडेंस सेमिनार _2024 का काछोला में आयोजन किया गया। सेमिनार में 100 से अधिक दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने अपने कैरियर के बारे में जानाऔर शंकाओं का समाधान किया। सेमिनार में विभिन्न विभागों में पदों पर नियुक्त अनुभवी वक्ताओं ने अपने अनुभव छात्र-छात्राओं के साथ साझा किये।
कक्षा 9वीं से 12वीं के बच्चों के लिए कॉलेज व विश्वविद्यालय के बारे में और कक्षा 10वीं व 12वीं के बाद के विषय के संयोजन, 12वीं के बाद कॉलेज व विश्वविद्यालय के चयन आदि से संबंधित जानकारी के लिए करियर गाइडेंस मिशन का आयोजन किया गया।
विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियां व कंपिटीशन की तैयारी से पूर्व की जानकारी छात्रों को दी गई।
RAS,IAS, अध्यापक, पटवारी, कृषि पर्यवेक्षक, डॉक्टर एवं अन्य पदों पर नियुक्ति पाने के लिए तैयारी करने हेतु आए हुए संबंधित विशेषज्ञों ने जानकारी दी। इस अवसर पर पन्नालाल धाकड़ व्याख्याता, रोशन लालधाकड़ प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ, कैलाश जी धाकड़ एईएन (जेतपुरा बांध) धर्मराज धाकड़, ने अपने क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए छात्रों को मोटिवेशन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लादू लाल धाकड़ ने की। संजय धाकड़, देवबख्श धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, प्रिंस धाकड़, रामपाल धाकड़, शैतान धाकड़ ने भी अपने विचार रखें।