Advertisement

सम्भल : बजरंग दल ने हनुमान चलीसा का पाठ कर किया शरवत वितरण।

www.satyarath.com

रिपोर्टर “मुकेश कुमार” चंदौसी

( सम्भल )

 

बजरंग दल ने हनुमान चलीसा का पाठ कर किया शरवत वितरण।

satyarath.com

satyarath.com

चन्दौसी -नगर के सीता रोड स्थित छोटे हनुमान जी पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्म जागृति व सनातन के विस्तार हेतु हनुमान चालीसा पाठ कर शरवत वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया।

satyarath.com

satyarath.com

इस अवसर पर जिला सत्संग प्रमुख आचार्य ऋतुपर्ण शर्मा ने हनुमान जी का पूजन अर्चन किया उन्होंने कहा कि सनातन धर्म तथा राष्ट्र रक्षा के लिए विश्व हिन्दू परिषद व बंजरगदल निष्ठा से कार्य करता है और करता रहेगा। उसके पश्चात संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया बजरंगदल के जिला सहसंयोजक शशांक वार्ष्णेय ने कहा कि बजरंग दल सेवा सुरक्षा पर संस्कार का कार्य करता है जिसमें आज संस्कार के कार्य में हनुमान चालीसा का पाठ और सेवा के भाव से संगठन के द्वारा सरवत वितरण किया जा रहा है इस अवसर पर आचार्य ऋतुपर्ण शर्मा शशांक वार्ष्णेय प्रियदर्शन उपाध्याय अभिषेक उपाध्याय प्रभव उपाध्याय नगर संयोजक प्रियंक अग्रवाल प्रखंड संयोजक पश्चिम उत्कर्ष मिश्रा दीपक शर्मा आर्यन दिनेश कुशवाहा नवल सैनी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!