न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
बेटी के पैदा होने की खुशी में बड़े धूमधाम से मनाया कार्यक्रम
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना कैंट गुलाबगंज में रहने वाले आकाश नामदेव की बेटी पैदा होने के अवसर पर रखा कार्यक्रम नामदेव समाज के परिवार ने बेटी पैदा होने की खुशी में बड़े धूमधाम से उत्सव मनाया और सभी समाज के लोगों को आमंत्रित कर बुलाया हमारे देश में बहुत से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं बेटी पैदा होने के बाद ऐसा सोचते हैं की बेटी नहीं एक भोज आ गया है घर में लेकिन ऐसे बहुत कम लोग मिलेंगे बेटी पैदा होने की खुशी होती है कुछ लोग तो बेटा पैदा होता है उत्सव मनाते हैं लेकिन एक नामदेव परिवार जो कैंट गुलाबगंज में रहते हैं उन्होंने बड़े साज बाज के साथ बेटी का पैदा होने की खुशी में उत्सव मनाया

















Leave a Reply