रिपोर्टर राजुदास वैष्णव रायपुर मारवाड़ (ब्यावर)
रीछ के हमले से महिला हुई गंभीर घायल,चिकित्सालय में उपचार जारी
झुंठा ब्यावर / रायपुर — सेंदड़ा थाना क्षेत्र के रीछ के आए दिन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला हो रहा है। लेकिन वन विभाग की टीम के द्वारा अभी तक रीछ को पकड़ने में नाकाम रही है। क्षेत्र के कानपुरा गांव के जंगल में बकरियां चराने गई एक महिला पर रीछ ने अचानक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गनीमत रही की हमले के दौरान महिला के जोर से चिल्लाने और शोर मचाने के कारण रीछ जंगल की तरफ भाग गया। महिला के चीखने और शोर की आवाज सुन ग्रामीणों दौड़ कर मौके पर पहुंचे और घायल महिला को उपचार के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर लाकर भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार कानपुरा चिताड़ गांव निवासी धन्नी पत्नी रोशन काठात रोजाना की तरह जंगल में बकरियां चराने के लिए गई थी। उस दौरान जंगल की तरफ से आए एक रीछ ने महिला धन्नी के पीछे से अचानक हमला कर दिया। हमले के दौरान रीछ ने महिला का हाथ अपने मुंह में दबा लिया और महिला को घसीटने लगा। उस दौरान महिला धन्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगी। महिला धन्नी के शोर की आवाज सुनकर आसपास में मौजूद अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। तब रीछ महिला को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। फिलहाल महिला का ब्यावर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में उपचार चल रहा हैं।