Advertisement

बांसवाड़ा : पीड़ित पत्रकार ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन 

www.satyarath.com

पीड़ित पत्रकार ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन 

( बांसवाड़ा 21/6/23 )

satyarath.com

• संवाददाता पूर्णानंद पांडे 9414267596

7300 267596

satyarath.com

satyarath.com

satyarath.com

बांसवाड़ा , पत्रकार कोटे मे रियायती दरों पर भूखंड आवंटन से वंचित होने के बाद आज उनके सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए अपनी व्यथा का बयान किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश पर स्वास्थ्य शासन विभाग के निर्देशानुसार 2013 में बांसवाड़ा में माही सरोवर नगर हाउसिंग बोर्ड में भूखंड आवंटन के लिए नगर परिषद की ओर से प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी इसमें आवंटन के बाद चिन्हित 28 पत्रकारों को भूखंड आवंटित किए गए आवंटन की प्रक्रिया के तहत पत्र होने से पहले 1/4 राशि58955 18 12 2013 को रशिदक्रमांक 358 राशि का भुगतान कर दिया गया उसके बाद लंबा समय बीत जाने के बावजूद भी भूमिका आवंटन नहीं हुआ तो पत्रकार नंदकिशो र कलाल ने समय-समय पर नगर परिषद आयुक्त एवं सभापति इस बारे में अवगत कराते रहे डिस्पैच क्रमांक2035 दिनांक18 2022 को भी उन्होंने पत्र के माध्यम से आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि मेरे भूखंड का क्या हुआ लेकिन उसके पश्चात भी नगर परिषद टालम टोली की नीति अपनाती रही और उनको भूखंड से वंचित रखा।

satyarath.com

पिछले डेट वर्ष पूर्व नगर परिषद ने पांच और पत्रकारों को रियायती दर पर भूखंड आवंटित किया इसमें भी नगर परिषद की मिली भगत के चलते लॉटरी तक नहीं निकल गई और मनमर्जी से माही सरोवर नगर रिक्त पड़े भूखंड को आवंटित कर दिया जबकि नगर परिषद ने किस आधार पर प्रार्थी का नाम नहीं जोड़ा यह संदेश के घेरे में आता है कि यहां पर भारी भ्रष्टाचार हुआ है नंदकिशोर कलाल पिछले 35 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं ।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया तथा साथ ही उन्होंने संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा जिला कलेक्टर बांसवाड़ा स्वास्थ्य शासन विभाग लोक आयुक्त राजस्थान सरकार जयपुर को भी प्रतिलिपि भेजी है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!