सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज की रिपोर्ट
योग दिवस पर वस्त्र नगरी भीलवाड़ा हुई योगमय।
चित्रकूट धाम में हुआ मुख्य आयोजन
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में योग दिवस पर पुरुष महिलाएं युवा सरकारी कर्मचारियों ने योग सीखे।
जिला स्तरीय मुख्य समारोह नगर परिषद चित्रकूट धाम में आयोजित किया गया । यहां राजनेता , अधिकारी , कर्मचारी एनजीओ सहित स्कूली छात्र-छात्राओं ने ध्यान मग्न होकर योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया । भीलवाड़ा जिले के आसपास के कस्बों मांडलगढ़, काछोला , हमीरगढ़, बिगोद आदि क्षेत्रों में भी योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुए।
दसवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस भीलवाड़ा में पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया गया।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय, समस्त उपखण्ड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रातः 7 बजे से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया गया।
आयोजन में जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक जनप्रतिनिधि , खिलाड़ी, विद्यार्थी, एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स और समस्त संस्थान योग दिवस में मौजूद रहे । छोटे गांव में भी महिला पुरुषों में योग के प्रति उत्साह नजर आया।