संवाददाता
पुरुषोत्तम शर्मा दत्तात्रेय
बयाना भरतपुर राजस्थान
पहला सुख निरोगी कायम -दत्तात्रेय
अधिगम एकेडमी खेल मैदान में दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रातः काल मनाया गया
जिसमें अकादमी संचालक महोदय ने बताया कि हमें प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए जिससे हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और शरीर में किसी भी प्रकार का रोग निवास नहीं करता है
पहले जमाने में लोग योग चिकित्सा पर ही आधारित रहते थे प्रत्येक बीमारियों को योग के माध्यम से ठीक किया करते थे
प्रतिदिन योग करने से हमारी दिनचर्या नियमित बनी रहती है
योग कार्यक्रम के दौरान समस्त स्टाफ हरिओम सरभान दुलीचंद राम प्रसाद
मोनू पुष्पेंद्र पूरन विष्णु अंकित रिंकू बबलू लखन लाल शर्मा पप्पू रवि अमित भूपचंद दीनदयाल शिव कुमार प्रियंका पाराशर दिनेश जीतू योगेश संतोष संजय अजय रामकुमार और सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित थे


















Leave a Reply