सत्यार्थ न्यूज़भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
वृक्षारोपण कर मांडलगढ़ विधायक ने मनाया जन्मदिन_
कार्यकर्ताओं ने साफा बंधवाकर कर किया स्वागत

भीलवाड़ा मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल लाल खंडेलवाल के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह 10:00 बजे गायत्री मंदिर में हवन कार्यक्रम, वहीं पास में आठ गांवों को भीलवाड़ा में जोड़ने को लेकर धरना दे रहे संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों से मिले, जहां संघर्ष समिति द्वारा आठों पंचायत को पुनः भीलवाड़ा जिले में जोड़ने का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया। उसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वृक्षारोपण कर जन्मदिन मनाया। क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं संदीप कुमार सोनी, बजरंग लाल मंत्री, सत्यनारायण वैष्णव, काछोला सरपंच रामपाल बलाई, जीएसएस अध्यक्ष लादू लाल धाकड़, दुर्गा शंकर आचार्य द्वारा विधायक खंडेलवाल का स्वागत किया गया।चिकित्सालय स्टाफ एवं डॉक्टर राहुल यादव द्वारा साफा बंधवाकर स्वागत किया गया एम सामुदायिक चिकित्सालय में रिक्त पड़े पदों को भरने का पत्र सौपा। एवं ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर बड़ा कस्बा होने के कारण वरिष्ठ फिजीशियन नियुक्त करने एवं अन्य खाली पदों पर शीघ्र ही डॉक्टरों के रिक्त पद भरने की मांग की आसपास के20 पंचायतों में जहां की आबादी 20हजार से अधिक है यही मात्र एक चिकित्सालय है। बीपी, शुगर के रोगी को उचित इलाज नहीं मिलने पर 70 किलोमीटर दूर भीलवाड़ा रेफर कर दिया जाता है। उन्होंने शीघ्र ही इस समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।


















Leave a Reply