न्यूज़ रिपोर्टर – विक्रम मीना
जनपद – करौली
स्थांन – हिंडोन सिटी
पेयजल की समस्या को लेकर चुंगी नाका 5 पर लोगो ने लगाया जाम विधायक के समझाईश पर करीब आधा घन्टे बाद जाम खुला।
हिण्डौन सिटी – शहर की जाटव बस्ती स्थित वार्ड संख्या 52, 53 व 54 में पिछले 15 वर्षों से व्याप्त पेयजल संकट को लेकर सैंकड़ो की संख्या में महिलाओ व पुरुषों ने चुंगी नाका 5 पर जाम लगा दिया। जिसके कारण हिंडौन-बयाना रोड पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान बस जीप व ऑटो में बैठी हुई सवारियों को गर्मी से हाल बेहाल हो गया। इधर महिलाओ ने बताया कि भीषण गर्मी में उनकी कॉलोनियों में पानी की समस्या बनी हुई है। कई बार समस्या से विभागीय अभियंताओं को ज्ञापन देकर अवगत कराया। लेकिन विभाग के अभियंताओं ने सुनवाई नही की। पूर्व पार्षद सचिन व अविनाश जाटव ने बताया कि वार्ड संख्या 52, 53 व 54 में पीने के लिए पानी की गम्भीर समस्या है। महिलाओं को सुबह से दूरदराज कॉलोनियों में पानी के लिए भटकना पड़ता है। पूरे क्षेत्र में पाइप लाइन भी नही है। वही उनके वार्ड में बिजली की समस्या भी है। इस दौरान रोहित, सोनदेई, कमला, वीरमा, गुड्डी आद


















Leave a Reply