सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
स्कूल बस बाल वाहिनी पर परिवहन विभाग सख्त___
बालवाहिनी फिट तो ही स्कूलों में करेगी प्रवेश
कुछ दिनों बाद स्कूल खुलने वाले हैं। स्कूल खुलने के साथ ही छोटे बच्चों का प्रवेश शुरू होगा।इस पर जिला परिवहन विभाग ने सख्त होते हुए बच्चों का स्कूल में सफर सुरक्षित करने के लिए विभाग एक्शन मोड पर है। परिवहन विभाग स्कूली बसों की जांच पड़ताल करेगा। जुलाई के प्रथम सप्ताह में पुलिस की मदद से विशेष अभियान चलाया जाएगा। राजस्थान में सरकारी स्कूलों का नया सत्र 24 जून से शुरू हो रहा है। जुलाई के प्रथम सप्ताह से पढ़ाई शुरू होगी। सरकार में कक्षा प्रथम में 6 साल की आयु वर्ग के बच्चों को प्रवेश सुनिश्चित किया है। नए सत्र में विशेष ध्यान बच्चों की सुरक्षा पर रहेगा। बच्चों को स्कूल लाने ले जाने वाले वाहन जांच के दायरे में रहेंगे। ऑटो रिक्शा, वैन की सुरक्षा जांच के लिए सरकार ने परिवहन विभाग एवं पुलिस की अगुवाई में संयुक्त टीम गठित की है जिसकी निगरानी पुलिस अधीक्षक करेंगे ।
जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने कहा है भीलवाड़ा में 325 बाल वाहिनी पंजीकृत है। इसकी फिटनेस की जांच की जाएगी। जिन बसों का डिजाइन तय मापदंड व रंग में नहीं होने पर अनफिट किया जाएगा और ऐसी बसों का स्कूल में भी प्रवेश वर्जित रहेगा।

















Leave a Reply