रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 19/06/2024
जिला ललितपुर जगह बानपुर

ललितपुर/बानपुर । पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाना बानपुर में वादी प्रकाश रावत पुत्र नन्दराम रावत (63) निवासी बिल्ला द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर मु.अ.स.141/2024 धारा 354/452 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम शिवम पुत्र तिलक (19) निवासी ग्राम बिल्ला के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था ।उक्त अभियुक्त घटना के दिन से फरार चल रहा था ।मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त शिवम उपरोक्त को उसके खेतों पर बने बाड़े से बानपुर पुलिस द्वारा 19 जून 2024 को गिरफ्तार किया गया ।विधिक कार्यवाही कर अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply