न्यूज़ रिपोर्टर जीतेश मीना
जनपद दौसा
बांदीकुई में शरबत और नींबू की शिकंजी पिलाई
बांदीकुई | निर्जला एकादशी पर शहर में मंगलवार को कई जगह प्याऊ लगाई गई। इस दौरान लोगों को कही शर्बत पिलाया गया तो कही नींबू की शिकंजी पिलाई गई। हैडियाखंडी आश्रम की ओर से शहर के बसवा रोड सब्जी मंडी के पास साकेत डायग्नोस्टिक सेंटर के बाहर शर्बत की प्याऊ लगाई गई। जहां दिनभर सब्जी मंडी में आने वाले लोग एवं राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाया गया। इस दौरान लोगों की भीड़ लगी रही। इसी प्रकार शहर के सिकंदरा रोड पर श्याम जनोपयोगी सेवा संस्थान की ओर से मिल्क रोज पिलाया गया।


















Leave a Reply