सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार मालीसुसनेर
सोयत नगर बन रहा एक्सीडेंटों का गढ़ रोज होती है छोटी बड़ी दुर्घटनाएं
सर्विस रोड नहीं होने से होती है दुर्घटना
बस स्टैंड पर कई घंटो _घंटो तक लगता है जाम
इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सोयत कला नगर में पेट्रोल पंप के समीप को मगलवार के सुबह सुबह 10बजे लगभग फिर एक्सीडेंट हो गया जिसमें टी,वी,एस,( लूना )बाइक सवार बालचंद पिता प्यारेलाल दागी उम्र 50 से 55 वर्ष के लगभग की मौके पर ही मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार बड़ाय थाना बकानी जिला झालावाड़ का निवासी था सोयत कला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी भीड़ हो जाने से पुलिस के द्वारा भीड़ को तीतर भीतर करना पड़ा एवं पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सोयत कला शासकीय अस्पताल में पहुंचाया गया पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया सोयत कला नगर की जनता ने एक माह से सर्विस रोड के लिए रोज मांग की जा रही है परंतु ना तो किसी नेता ने इसओर ध्यान दिया नहीं प्रशासन ने ध्यान दीया जा रहा है जबकि अभी पूर्व में ही तहसीलदार ,थाना प्रभारी, जिला कलेक्टर महोदय के साथ-साथ एसडीएम को भी आवेदन के रूप में अवगत कराया गया था और नगर की जनता में 10 तारीख के लगभग नगर को बंद रखने के लिए आवेदन दिया था परंतु शासन की ओर से कहा था कि अभी लगभग कुछ दिन मैं रोड का अतिक्रमण हटा दिया जाएगा और रोड़ कंपनी वालों से बात कर कर रोड का कार्य शुरू करा दिया जाएगा परंतु अतिक्रमण हटा ही नहीं और नही ही रोड का कार्य शुरू हुआ है चाहे जनता मारो तो मरो परंतु उनकी सुद लेने वाला कोई नहीं है जबकि इस माह में कही एक्सीडेंट हो चुके हैं परंतु आज दिनांक तक किसी प्रकार से किसी ने भी इस विषय में चर्चाके रूप में सुद नहीं ली नगर को सर्विस रोड की सौगात दिलाई जा सके।