मतीन अहमद
लखीमपुर हादसे में बड़ी कार्रवाई : अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई निलंबित
ऊर्जा मंत्री ने यूपीपीसीएल अध्यक्ष और एमडी एमवीवीएनएल को दिए सख्त निर्देश
गोला गोकर्ण नाथ खीरी । लखीमपुर जिले के थाना हैदराबाद अन्तर्गत 11 केवी गोला-मोहम्मदी फीडर की विघुत लाइन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत पर ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने दुःख व्यक्त करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त करवाई के निर्देश दिए। इसी क्रम में अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई को निलंबित कर दिया गया है। वहीं अन्य के विरुद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।
तीन निलंबित अन्य पर कार्यवाही जारी
ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने लखीमपुर में हुई दुःखद घटना में दोषी पाये गये अधिकारियों और कर्मियों के ऊपर सख़्त कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। इसके दृष्टिगत प्राथमिक जाँचोपरांत अधिशासी अभियंता- गोला राज नारायण, एसडीओ सब डिवीजन फर्स्ट विनीत कुमार, जेई गोला टाउन अमृत लाल को निलंबित कर दिया गया है। अन्य कर्मियों के विरुद्ध भी कार्यवाही प्रचलित की गई है। साथ ही ऊर्जा मंत्री ने ऐसी घटनायें पुनः न हों इसके लिए भी सख्त हिदायत दी है।