न्यूज़ रिपोर्टर – विक्रम मीना
जनपद – करौली
स्थांन – हिंडोन सिटी
हिंडोन सिटी मे यश गारूवाल के जन्मदिन पर 71 यूनिट रक्तदान हुआ।
हिंडौन सिटी:~ कल भगवान् महावीर हॉस्पिटल में सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पेंद्र गारूवाल के पुत्र यश गारूवाल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज रक्त वीरों ने रक्तदान करके 71 यूनिट रक्तदान किया |
इस शुभ अवसर पर हिण्डौन क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह सोलंकी ,सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र सोलंकी,और महू चौकी प्रभारी महेश कुमार मीणा, एवं जाट समाज 84 के सोशल मीडिया प्रभारी करतार सिंह चौधर धंधावली, राजस्थान जाट महासभा के जिला उपाध्यक्ष हरदयाल सिंह बेनीवाल चन्दीला आदि ने यश गारूवाल को उज्जवल भविष्य व लंबी उम्र का आशीर्वाद दिया |
पुष्पेन्द्र गारूवाल करई ने बताया कि उन्होंने अपना जीवन का 27 वा रक्तदान किया।
अतिथियों द्वारा रक्तवीरो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
रक्त वीरों मे अशरफ गद्दी,हेमंत कुमार,आकाश जगरवाल, विष्णु गारूवाल, भाग्य सिंह मौर्य, रवि, इब्राहिम,मुफीद खान,विनोद कुमार, राम लखन, सचिन, लोकेश, विदेश, देशराज, राहुल गुलश