न्यूज़ रिपोर्टर – विक्रम मीना
दिनांक – 18-06-2024
जनपद – करौली
स्थांन – हिंडोन सिटी
श्री श्याम मन्दिर सेवा धाम में सोमवार को निर्जला एकादशी मनाई गई
हिंडोन सिटी – शहर के मोहन नगर स्थित श्री श्याम मंदिर सेवा धाम में सोमवार को निर्जला एकादशी मनाई गई।इस दौरान श्री श्याम मन्दिर में सोमवार को एकादशी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। तेज गर्मी व तन झुलसाती धूप में श्याम भक्त अटूट श्रद्धा के साथ बाबा श्याम के दरबार पहुंचे। यहां सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। इधर मन्दिर समिति व श्याम भक्तों ने दर्शनों के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को गर्मी में राहत देने के लिए रास्ते में ही कूलर लगाए व छाया की व्यवस्था रखी गई।इधर मनीराम पार्क, मोहन नगर, जैन मंदिर रोड, तहसील रोड व जिला अस्पताल मार्ग पर श्याम मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। मन्दिर स्थल के आसपास मीठे शर्बत वितरण की व्यवस्था रखी गई। कई जगहों से पदयात्रा भी पहुंची। तेज धूप में श्याम भक्त जोश व उत्साह से पैदल चलकर बाबा श्याम के दरवार पहुंचे। एकादशी पर भक्तों की भीड़ देखते हुए मन्दिर समिति ने आज दिनभर श्याम दरबार मे आने वाले श्रद्धालुओं के पट खोले रखे। वही श्याम भक्तों ने जयकारा लगाते हुए आराध्य देव के दर्शन किए।


















Leave a Reply