रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश)
जसरा रेलवे स्टेशन के पास महिला ने दो बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद कर की आत्महत्या
प्रयागराज घटना से इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिसमहिला ने दो बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्यामहिला का पति मुंबई में रहकर करता है कामबीते कई महीने से मुंबई में रह रहा पति,आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहींसन 2017 में महिला की हुई थी शादी,पारिवारिक कलह की बात आ रही सामनेघटना की सूचना पर पहुंचे परिजन,मचा कोहरामलालापुर थाना क्षेत्र के चिल्ला गौहानी गांव की रहने वाली है मृतक महिला4 साल तथा 5 वर्ष है मृतक दोनों बेटियों की उम्रघूरपुर थाना क्षेत्र के जसरा रेलवे फाटक के पास का है पूरा मामला

















Leave a Reply