न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ की कालू रोड़ पर वन विभाग के पास स्थित नगरपालिका की भूमि पर श्रीडूंगरगढ़ शहर का वेस्टेज कचरा (डंपिंग यार्ड) पिछले एक दशक से ज्यादा समय से डंप किया जा रहा है। लगातार कचरे का डंप होने से काफ़ी तादाद में प्लास्टिक कचरे में आता है जिसको आवारा पशु खाते है। प्लास्टिक खाने से काफ़ी पशु वहां मारे जाते है। इसके अलावा आवारा कुत्तों द्वारा भी उस गंदगी को खाया जाता है। कुत्तों के कारण आमजन का आना-जाना भी दूभर हो जाता है। प्लास्टिक और गन्दगी के कारण पर्यावरण भी दूषित हो रहा है जिससे आस- पास के क्षेत्र में दुर्गन्ध फैल रखी है। बदबूदार, प्रदूषित हवा से आस-पास के क्षेत्र में बीमारियों के फैलने का भय सदैव बना रहता है विधायक ताराचंद सारस्वत ने यूडीएच मंत्री को कुछ दिन पहले ही पत्र लिखकर कालू रोड पर काफी वर्षों से पड़े कचरे के ढेर को हटाने एवं इस समस्या का निस्तारण करने की मांग की थी जिसका मंत्री ने संज्ञान लेते हुए हाईटेक मशीनं मौके पर भिजवा दी है। जिसका मौके पर पहुंचकर विधायक ताराचंद सारस्वत ने जायजा लिया और वर्षो पुरानी समस्या के निस्तारण करने और कचरे के ढेर को यंहा से हटाने का कार्य शुरू करवा दिया गया। क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, महेश राजोतिया, पार्षद रजत आसोपा, मूलचंद इन्दोरिया, श्यामसुन्दर पारीक आदि मौजूद रहे।