सत्यार्थ न्यूज़ चैनल भीलवाड़ा ब्यूरो
रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
युवक के अपहरण कांड का बिगोद पुलिस ने किया खुलासा__
एक महिला सहित 6 गिरफ्तार
भीलवाड़ा जिले के बिगोद थाना क्षेत्र में खटवाड़ा गांव के युवक का शनिवार को एक महिला सहित तीन लोगों ने अपहरण कर लिया था। जिसका सोमवार को बिगोद पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। बीगोद थाना अधिकारी सुनील बेड़ा ने बताया कि 15 जून को खटवाड़ा निवासी सुनील शर्मा पिता सुभाष शर्मा ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि मेरा भाई विष्णु किसी कार्य को लेकर भीलवाड़ा गया था थोड़ी देर बाद विष्णु के मोबाइल से सुशील के फोन आया कि तुम्हारे भाई विष्णु का हमने अपहरण कर लिया है ।अगर आप भाई को जिंदा छुड़ाना चाहते हो तो 5 लाख इस नंबर पर डाल दें ।वरना उसको खत्म कर देंगे। रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण के संख्या 110/ 2024 धारा 365, 384 भादंस में दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी राजन दुष्यंत के निर्देशन में और पुलिस उपाधीक्षक मांडलगढ़ बाबूलाल बिश्नोई के नेतृत्व में थाना अधिकारी द्वारा टीम का गठन किया गया ।और अपहृत विष्णु पिता गोपाल शर्मा निवासी खटवाड़ा को दस्तयाब कर अभियुक्त की पहचान करने के साथ ही महिला सहित 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर फिरौती की राशि 1लाख 96हजार रुपए बरामद किये। गिरफ्तार अभियुक्त चंचल कुमारी उर्फ चंदा पत्नी छोटू लाल शर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी चावंडिया थाना बडलियास, अनिल पिता पवन पारीक उम्र 35 वर्ष निवासी हमीरगढ़ भीलवाड़ा, महावीर पिता गोकुल सुथार उम्र 23 वर्ष निवासी हमीरगढ़ भीलवाड़ा, दीपक पिता राधेश्याम पुरोहित उम्र 26 वर्ष निवासी आटूण भीलवाड़ा, सोनू पिता लादू लाल सेन उम्र 24 वर्ष निवासी खटवाड़ा थाना बीगोद, प्रहलाद पिता शांतिलाल सुवालका उम्र21 वर्ष आजाद नगर भीलवाड़ा, को गिरफ्तार किया।
वर्तमान समय में सोनूउर्फ अक्षय कुमार सेन 2022 में मांडलगढ़ कॉलेज के अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से चुनाव लड़ा था जो हार गया था । क्षेत्र वासियों ने पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की मांग की है।