न्यूज़ रिपोर्टर – विक्रम मीना
जनपद – करौली
हिंडोन सिटी मे आपसी विवाद में भिंडे दो पक्ष
हिंडोन सिटी- जाट की सराह स्थित कोली पाड़ा मे रविवार रात को बच्चो की लडाई को लेकर आपसी विवाद मे दो पक्ष भिंड गये इस दौरान लाठी भाटा जंग मे जेठानी देवरानी सहित दो सगे भाई सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया