जल का हम समझेंगे मोल मिले सेज पर है अनमोल शिक्षा ज्ञान बढ़ती है पानी अपनी जान बचाती है दीपक गुप्ता
करहल राज्य शासन के निर्देश अनुसार 5 जून से 16 जून तक चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वक नीतू सिंह गौतम की मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था सरस्वती महिला मंडल शिक्षा प्रसाद समिति करहल द्वारा गांव उधमपुर में तालाब में श्रमदान किया गयानमामि गंगे नदी संरक्षण एवं संवर्धन पर तालाब का गहरीकरण एवं नवांकुर संस्था द्वारा किया गया मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस की अवसर पर 5 जून से 16 जून तक मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के आदेश अनुसार संस्था सरस्वती महिला मंडल शिक्षा प्रसाद समिति कराल द्वारा ब्लॉक समाज में नीतू गौतम के नेतृत्व में उदयपुर तालाब का गहरीकरण किया गया जिसमें उपस्थित नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि दीपक गुप्ता वीर सिंह हरिओम कुशवाहा अमित शर्मा और रामबरन कुशवाहा उपस्थिति एवं गांव के लोग उपस्थित होकर श्रमदान किया गया