Advertisement

 पैंथर ने किया गाय के बछड़े का शिकार

न्यूज़ रिपोर्टर – संतोष मीना
जनपद – अलवर
स्थान – रैणी

पैंथर ने किया गाय के बछड़े का शिकार

पैंथर ने एक बार फिर किया बछड़े का शिकार क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोरोली से नंगल गंगा में पेथर की दहशत से पालतू पशुओं के साथ-साथ ग्रामीण पर भी खतरा भ्य व्याप्त हैं लगभग 12:00 बजे के बाद बाड़े में बंधे पशुओं पर हमला कर दिया जिससे बछड़ी आवाज सुनकर पास में सो रहे राजेश ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन जब तक बछड़ी मर चुकी थी तब ही रात्रि को गांव वालों वन विभाग कर्मचारियों को अवगत कराया पोर्टल नंबर पर शिकायत की गई वहां से किसी प्रकार का कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया संबंधित कर्मचारियों ने ग्राम वासियों को कहा कि अब रात्रि में कुछ भी नहीं हो सकता अपनी सुरक्षा स्वयं करें हमारे पास में ना तो कोई साधन की सुविधा भी नही है और ना ही हमारे पास में कोई लाइट हैं वन विभाग को सूचित किया गया कि हमारे गांव में दो पेथर घूम रहे हैं जिनकी ड्रोन द्वारा रिकॉर्डिंग की गई है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है इसमें 15 दिन पहले भी एक बंदर तथा एक गोवंश का शिकार कर दिया गया इससे संपूर्ण ग्राम वासियों को जान माल का खतरा है यदि कुछ अनहोनी हुई तो इसका जिम्मेदार स्वयम प्रशासन होगा

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!