न्यूज़ रिपोर्टर गोरधन बालघाट।
मोबाइल लौट कर दिया ईमानदारी का परिचय
रिंकू मीणा निवासी पडला निवासी शिव कॉलोनी करौली को एक मोबाइल मिला जिसको रिंकू मीणा ने करौली जाकर पुलिस को सुपर्दित किया पुलिस ने मोबाइल धारक का पता लगाया तो वह मोबाइल लक्ष्मी जाटव निवासी इंदिरा कॉलोनी करौली का निकला जिसको रिंकू मीणा ने अपने हाथों से मोबाइल लौट कर ईमानदारी का परिचय दिया जो लोग दूसरे की खोई हुई वस्तु या पैसों को अमानत समझ कर उन्हें उनके असली मालिक तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं ऐसे लोगों की बदौलत आज भी ईमानदारी है ऐसी इमानदारी की एक मिसाल पेस की है


















Leave a Reply