रिपोर्टर ( रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) दो पक्षों में मारपीट चार लोग गंभीर रूप से घायल
(प्रयागराज ) कौधियारा थाना के अंतर्गत भिस्कुरी ग्राम सभा में किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमे पहला पक्ष ओम प्रकाश पुत्र कल्लू भारतीय ने बताया कि रात शुक्रवार की रात 10:00 बजे हम अपने परिवार के साथ खा पीकर दरवाजे के पास आराम कर रहे थे तभी गांव के ही दूसरा पक्ष शीतला प्रसाद पुत्र गंगा प्रसाद भारतीय दिनेश पुत्र सिपाही लाल भारतीय और उनके लड़के सनी व रोहित आकर बिना किसी बात के ही लोहे के छड से मुझे व मेरे परिवार के लोगो पर सिर पर मारकर लहुलुहान कर दिया राम प्यारी , पत्नी कल्लू राम भारतीय अमित कुमार( गोरे लाल ) ओम प्रकाश पुत्र कल्लू राम भारतीय को मारपीट कर गम्भीर रूप घायल कर दिया स्थानीय लोग बचाव के आए तो जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को थाने लेकर आई और इलाज के लिए कौंधियारा सीएचसी भेजकर विधिक करवाई किया गया।
दो पक्षों में मारपीट चार लोग गंभीर रूप से घायल

















Leave a Reply