लोकेशन मथुरा उत्तर प्रदेश पत्रकार “अरविंद उपाध्याय”
• मथुरा में चौक बाजार के पास गली में फटा सिलेंडर 5 लोग हुए बुरी तरह जख्मी।
मथुरा में चौक बाजार स्थित एक गली में गैस का सिलेंडर फटने से पांच लोग बुरी तरह झुलस गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बताया गया है की चौक बाजार में गली में पायल की ढलाई का काम होता है जिसमें गैस लगाई जाती है पाइप में से गैस लीक हो जाने के कारण आग लग गई और जावेद सलीम असगर तथा अन्य दो लोग बुरी तरह झुलस गए जिनको तुरंत ही जिला अस्पताल ले जाया गया जहां दो की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा रेफर कर दिया गया तीन लोगों का इलाज मथुरा जिला अस्पताल में चल रहा है।
Leave a Reply