रिपोर्टर का नाम – मो. अहमदजनपद – आगरा
स्थान – अलवर
उत्तर प्रदेश टार्गेटबॉल टीम पहुंची 11वी सीनियर राष्ट्रीय टारगेट बॉल प्रतियोगिता के सेमी – फाइनल में , और कोच ने बताया कि यू. पी. की छोरी छोरो से कम नहीं है।
आगरा – यू. पी. टारगेट बॉल संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सोई ने बताया की 12 से 15 जून तक राजस्थान के अलवर जिले में चल रही 11वी सीनियर नेशनल टार्गेटबॉल पुरुष/महिला और 3वी सीनियर मिक्स टार्गेटबॉल एवम 8वी टार्गेटबॉल फैडरेशन कप पुरुष/महिला प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने सीनियर राष्ट्रिय महिला प्रतियोगिता के सेमी – फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
एम.डी अहमद खान कोच यू. पी.ने बताया की महिला टीम ने अपने ग्रुप की बिहार , राजस्थान , जेसी सभी मजबूत टीमों को हराकर अपने पूल में टॉप पर रहते हुए क्वाटर – फाइनल में दिल्ली को 3 – 2। के स्कोर से हराया और टीम को सेमी – फाइनल में पहुंचाया।
टीम मैनेजर सूरज राजपूत ने बताया की सेमी – फाइनल में यू पी टीम का मुकाबला तमिलनाडु जेसी मजबूत टीम से होगा।
जनरल सेक्रेटरी उपेंद्र कुशवाह एवं ज्वाइंट सेक्रेटरी दिलीप शर्मा और यू पी संघ के सभी पदाधिकारियों हरीश कुशवाह जी
श्री बहादुर शर्मा जी, श्री अमिताभ गौतम जी,श्री संजय नेहरू जी, श्री जय शंकर यादव जी,श्रीमती आशा देवी जी,आर्यन सिंह, श्रीमती ज्योति जी, श्री मनीष मित्तल जी, शाहरुख सैफी, आशु, अवदेश चौधरी, योगेश यादव, कुश यादव, अमित , शेखर शर्मा, सोनू कुशवाह , पुस्पेंद्र ,रोहित यादव आदि ने टीम को बधाई दी ओर टीम को सेमीफाइनल तथा फाइनल में जीते ऐसी कामना और बधाई दी।

















Leave a Reply