Advertisement

बीकानेर-शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* G7 समिट में जेलेंस्की से मिले PM मोदी, गले लगाया, सुनक-मैक्रों से द्विपक्षीय बैठक की; शाम को इटली की PM मेलोनी से मिलेंगे

*2* भारतीय सेना को मिला पहला आत्मघाती ड्रोन, 30 KM रेंज, 2 किलो विस्फोटक लेकर उड़ सकता है; पाकिस्तान-चीन बॉर्डर पर तैनाती होगी

*3* NEET पेपर लीक- सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस, CBI जांच की मांग को लेकर भी जवाब मांगा; 8 जुलाई को सुनवाई होगी

*4* ​​​​​​​CJI बोले- SC के जजों के पास सातों दिन काम, 5 दिन 50 केसों की सुनवाई, शनिवार को फैसला लिखवाते, रविवार को सोमवार की फाइल पढ़ते हैं

*5* जेपी नड्डा ने अधिकारियों के साथ फिर से की बैठक, 100 दिनों के सरकार के एजेंडे पर हुआ मंथन

*6* ‘चालू कर दी लीपापोती, अगर नहीं लीक हुआ NEET का पेपर तो गिरफ्तारियां क्यों?’ खरगे ने बोला मोदी सरकार पर हमला

*7* लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार RSS प्रमुख से मिल सकते हैं सीएम योगी, गोरखपुर में संघ की बैठक जारी

*8* कैबिनेट में दबदबा, अब लोकसभा स्पीकर भी बनाएगी भाजपा; JDU भी हो गई राजी

*9* राजस्थान-मंत्री किरोड़ीलाल ने वचन के खातिर सब त्यागा? दफ्तर जाना बंद, सरकारी गाड़ी भी छोड़ी, इस्तीफे की चर्चा,लोकसभा चुनाव में सीटें गंवाने के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे की खबर ने सनसनी मचा रखी है। माना जा रहा है कि मंत्री ने कदम अपने दिए वचन के चलते उठाया है

*10* एकनाथ शिंदे के मंत्री अब्दुल सत्तार को बाहर करो; लोकसभा नतीजों पर नहीं थम रही रार, भड़की भाजपा

*11* सिक्किम में लैंडस्लाइड से 6 की मौत, कई लापता, पर्यटन स्थलों पर 2 हजार से ज्यादा लोग फंसे; 12 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट

*12* उज्जैन में सटोरियों से 15 करोड़ कैश जब्त, 3000 गडि्डयां और 7 देशों की करेंसी मिली; पुलिस ने रातभर गिनी फिर मशीन मंगवानी पड़ी

*13* WPI: मई महीने में खाने-पीने के चीजों की बढ़ती कीमतों के कारण थोक महंगाई दर 15 महीने के उच्च स्तर  2.61 प्रतिशत पर पहुंच गई। थोक खाद्य मुद्रास्फीति मई में बढ़कर 7.4 प्रतिशत हो गई, जो अप्रैल में 5.5 प्रतिशत और मई 2023 में 4.82 प्रतिशत थी

*14* शेयर बाजार में हरियाली के साथ खत्म हुआ हफ्ता; सेंसेक्स 182 अंक चढ़ा, निफ्टी 23450 के पार
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!