न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन वितरण के लिए अब लाभार्थियों के आधार कार्ड का प्रमाणीकरण करवाना आवश्यक होगा। इसके लिए 30 जून तक प्रमाणित नहीं करवाने पर जुलाई में खाद्य योजना का लाभ नहीं मिलेगा। डाकघर ने इसके लिए अलग- अलग जगह सुविधा शुरू की है। अधीक्षक डाकघर मोहनलाल बीजारनिया ने बताया कि आधार ई-केवाईसी के लिए 30 जून लास्ट डेट है। सभी लोगों को आधार अपडेट करवाना ज़रूरी है। लोगों को आधार संबंधित काम के लिए किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए डाक विभाग ने सभी डाकघरों में विशेष व्यवस्था की गई है।
भारतीय डाक विभाग ने बीकानेर शहर के प्रधान डाकघर, महात्मा गांधी रोड, कचहरी, बंगलानगर, बीकानेर सिटी, डूंगर कॉलेज,, पवनपुरी उपडाकघर में आधार कार्ड नए बनवाने व किसी भी प्रकार का संसोधन करवाने तथा बायोमेट्रिक अपडेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा ग्रामीण अंचल के नागरिकों की सुविधा के लिए श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, श्रीकोलायत जी, खाजूवाला, नोखा, नापासर उपडाकघर में भी आधार कार्य करवाया जा सकता है। गांवो में स्थित शाखा डाकघरों में भी 5 साल तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जा सकता है और मोबाइल नंबर अपडेट का कार्य करवाया जा सकता है। आधार के लिए फीस तय की गई है।