सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जालबसर,जाखासर,जोधासर और कल्याणसर में आज सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय शोक के मद्देनजर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देकर की गई। डॉ. मनमोहन सिंह के योगदान को याद करते हुए उनके कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियों जैसे परमाणु समझौता, मनरेगा, सूचना का अधिकार (RTI) और शिक्षा का अधिकार (RTE) का उल्लेख किया गया। ग्राम सभा की अध्यक्षता संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने की। ग्राम वासियों के समक्ष सामाजिक अंकेक्षण के दौरान किए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन रिपोर्ट पढ़कर सुनाई गई। इस रिपोर्ट को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक संसाधन व्यक्ति बाबूलाल गर्ग ने जानकारी दी कि पिछले पांच दिनों से चल रहे सामाजिक अंकेक्षण के दौरान सभी ग्राम संसाधन व्यक्तियों और ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।ग्राम सभा में सरपंच,ब्लॉक स्तर के प्रभारी अधिकारी,ग्राम विकास अधिकारी,और अन्य अधिकारीगण सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। उपस्थित प्रमुख अधिकारियों में दशरथ दर्जी,सुरेशकुमार,मुकेश खत्री,इंदु सोनी श्रीमती सुमन कुमारी मीणा,देवेंद्र कुमार नायक,गोपाल सिंह और सुखराम बना का योगदान सराहनीय रहा।