रिपोर्टर प्रशांत शाक्य
स्थान- भिंड
दबोह थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
▪️दबोह–
आगामी त्योहारों को देखते हुए दबोह थाना परिसर में आज शांति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें नगर के जन प्रतिनिधि, समाज सेबी,पत्रकार उपस्थित रहे सर्व प्रथम दबोह थाना प्रभारी ने सभी लोगो से परिचय प्राप्त किया इसके पश्चात उन्होंने आने बाले मुस्लिम समुदाय के त्यौहार ईद के बारे में लोगो से जानकारी ली और सभी लोगो से शांति से भाई चारे के साथ त्योहार मनाने के लिए कहा साथ ही उन्होंने लोगो को साइबर ठगी के बारे में समझाइस दी उन्होंने कहा कि साइवर ठगी करने बाले आज कल नए नए रास्ते निकाल कर लोगो को अपना शिकार बना रहे है जिससे हमें सतर्क रहने की आवश्यकता है वही उन्होंने कहा कि आज कल 14,15 साल की लडकिया जो नाबालिक है उन्हें मोबाइल से दूर रखना चाहिए क्योंकि मोबाइल से ही वह गलत रास्ते पर कदम रख देती है क्योकि उन्हें उस समय सही और गलत रास्ते की जानकारी नही होती है उन्होंने कहा कि आपके आसपास कोई अपराधी रहता हो या कोई आपराधिक कार्यबाही होती हो तो आप बे धड़क मुझे बता सकते है आपका नाम गोपनीय रखा जाएगा क्योंकि आप लोगो ही पुलिस की आँख ओर कान होते है पुलिस आपके साथ हर समय खड़ी है। पुलिस और जनता के बीच भाई चारे से ही हम अपराधों पर अंकुश लगाने में सफल हो पाते है। इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्यकाल के कुछ अनुभव भी लोगो से शेयर किए इस अबसर पर राजनीतिक दलों के नेताओ में मंडल अध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय, ब्रजेंद्र गुर्जर,रामप्रकाश पचौरी,नरेश शर्मा,ह्रदय,जगमोहन लहारिया,बल्लू बकील, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र दुधारिया,रूपनारायण खटीक,शेरे पठान, रियाज खान,हरिश्चंद्र पांडेय,अजय त्रिपाठी,धर्म सिंह यादव दबोह पुलिस स्टाफ में थाना प्रभारी राजेश शर्मा, आकाश केन प्रधान आरक्षक, रंजीत सिंह, अभिषेक यादव,सतेंद्र गुर्जर, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा|