न्यूज रिपोर्टर शक्ति सिंह महवा
शिविर में छात्राओं को सिखाऐं मेकअप व सिलाई के गुर
महवा स्थित पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महवा में राजस्थान राज्य स्काउट गाइड स्थानीय संघ महवा के तत्वावधान में संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण सिविर में वुधवार को प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान का मूल्यांकन किया गया।
सिलाई सीखने वाली बालिकाओं ने सूट की कटिंग आदि का प्रयोग कर बताया। ब्यूटी पार्लर बाली बालिकाओं ने बालों की विभिन्न डिजाइन एवं कटिंग, साडी डेपिंग,दुल्हन मेकअप, हेयरस्टाइल, फेशियल मसाज, ब्लीच तथा कंप्यूटर सीखने वाली बालिकाओं ने बेसिक कंप्यूटर, हार्डवेयर सॉफ्टवेयर कट पेस्ट सहित विभिन्न डिवाइस का प्रयोग कर बताया। प्रधानाचार्य अखिलेश बंसल ने बालिकाओं को अपनी रुचि अनुसार बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने का विचार दिया।
वरिष्ठ अध्यापिका गीता गुर्जर ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण प्राप्त करने से सरकारी जॉब नहीं लगने पर खुद का रोजगार स्थापित कर सकते है।तथा अन्य को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं। शिविर संचालक हरेंद्र राजपूत ने बताया की 80 से अधिक छात्राएं अति उत्साह से नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इस दौरान श्यामसुंदर गुर्जर, वरिष्ठ अध्यापिका गीता गुर्जर, सरोज शर्मा,गिर्राज सैनी, द्वारिका अवस्थी सहित दक्ष प्रशिक्षक रेनू गुप्ता, देवेंद्र नरूका, कमलेश शर्मा वेब प्रशिक्षणाथी॔ विधाथी॔ उपलब्ध थे।