तीर्थ पुरोहित महासंघ और तीर्थ देवालय न्यास की संयुक्त बैठक में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का प्रबल विरोध, बरसाना राधारानी के चरणों में आकर माफी मांगें
प्रदीप मिश्रा प्रकरण में तीर्थ पुरोहित महासंघ के प्रमुख पदाधि कारियों व ब्रज तीर्थ देवालय न्यास की संयुक्त बैठक श्रीजी बाबा आश्रम भूतेश्वर रोड पर तीर्थ पुरोहित महासंघ के ब्रजमंडल अध्यक्ष पंडित मुरारीलाल उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई जिसमें तीर्थ देवालय न्यास के अध्यक्ष भगवताचार्य रमाकांत गोस्वामी ने प्रदीप मिश्रा को ब्रज में आकर शास्त्रार्थ की खुली चेतावनी दी रिसीवर दाऊजी मन्दिर आर के पाण्डेय ने कहा यदि माफी नहीं मांगी तो देश में सभी देवालयों द्वारा प्रदीप मिश्रा की कथाओं को नहीं करने दिया जायेगा न्यास के सदस्य व तीर्थ पुरोहित महासंघ के व्रज प्रांत महामंत्री पंडित अमित भारद्वाज ने कहा प्रदीप मिश्रा यदि राधारानी के चरणों में आकर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके विरुद्ध न्यायिक कार्यवाही की जायेगी । विरोध कर रहे ब्रज मंडल के मंदिरों के सेवायतों , धर्माचार्यों को प्रदीप मिश्रा द्वारा धेनुकासुर की संज्ञा देना उन्हें भारी पड़ेगा। ब्रजमंडल महामंत्री यज्ञदत्त चतुर्वेदी ने कहा संत प्रेमानंद जी जो की श्रीजी को अपना आराध्य मानते हैं उनके यहां आए राधारानी के साथ साथ सभी ब्रज के सभी साधु संतो से अपने वक्तव्य पर क्षमा याचना करें अन्यथा परिणाम के वे स्वयं जिम्मेदार होंगे ।भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कपिलानंद चतुर्वेदी ने कहा ये इन बेहरूपियो द्वारा सनातन धर्म को तोड़ने की साजिश है इनके पीछे छिपे लोगो धन बल से इन लोगो से सनातन के प्रति कोई भी वक्तव्य दिलवाते हैं और उनको उंगली उठाने का बहाना मिला जाता हैं किंतु अब ऐसा नहीं होगा अब उनको भी बेनकाब किया जायेगा बैठक में भगवताचार्य लालजी भाई शास्त्री , पं. पूर्ण प्रकाश कौशिक जी महाराज श्री हरिनामदास बाबा नालायक दास मधुवन महोली ,महंत दीपक शास्त्री आदि ने भी विरोध किया।














Leave a Reply