नदी में नहाने गए अधेड़ की डूबने से मौत—-
भीलवाड़ा जिले केबिजोलिया तहसील क्षेत्र में तिलस्वा ग्राम में मंगलवार को नदी में नहाने गए एक देर की डूबने से मौत हो गई ।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला ।कास्या चौकी प्रभारी नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को तिलस्वा स्थित एरू नदी में बूंदी जिले के कवरपुरा डाबी निवासी दयाराम पुत्र बिहारी बंजारा 65 वर्ष नहाने गया था। इसी दौरान पैर फिसलने से अधिक गहराई में जाकर डूबने से उसकी मौत हो गई ।बताया गया है कि दयाराम चार-पांच दिनों से घर से बाहर निकला था, जिसकी तलाश करते हुए मंगलवार को उसका पुत्र भोपाल एवं परिजन तिलस्वा पहुंचे थे। जहां पिता के मिलने के बाद नदी में नहा कर चलने की बात कही। दौरान यह हादसा हो गया मृतक मानसिक रूप से भी बीमार बताया जाता है।
















Leave a Reply