न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
महिला सशक्तिकरण थीम पर तेरापंथ महिला मंडल की टीम ने किया तुलसी सेवा संस्थान में योगाभ्यास : योगाचार्य कालवा
श्री डूंगरगढ़। कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान में ओम योग सेवा संस्था द्वारा आयोजित मंगलवार शाम दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग प्रोटोकॉल पूर्वाभ्यास में योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा व महिला योग प्रशिक्षिका मंजू देवी, बाल योगी योगिता कालवा द्वारा कस्बे की तेरापंथ महिला मंडल की महिलाओं को योगाभ्यास करवाया गया। और योग दिवस को भव्य बनाने हेतू अधिक से अधिक संख्या में कस्बे की महिलाओं को योग से जोड़ने की अपील की ओम योग सेवा संस्था की चेयरमैन मंजू देवी व योगा टीम चंद्र मुखी घिंटाला, किरण डागा, रेखा सोनी, अंजली सोनी, आदिति सुखीजा, राकेश कुमार पडिहार, योगानंद कालवा ने तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता डागा व उनकी टीम अंजू पारख, संगीता बोथरा, अंबिका डागा, दीपमाला डागा, सुमन पुगलिया, बेबी मालू, मंजू, मगन श्री, कांता, सरला दुगर को प्रतिक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। महिला मंडल की ओर से योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा व उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में कस्बे में योग को और ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए साथ देने का आश्वासन दिया। तुलसी सेवा संस्थान का भी आभार व्यक्त किया। शिविर के समापन पर ओम योग सेवा संस्था चेयरमैन मंजू देवी की ओर से सभी योग साधिकाओं को लीची का जूस पिलाया गया।






















Leave a Reply