रिपोर्ट ललित नामदेव
दि.11/06/2024
जिला ललितपुर जगह बानपुर
• मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : विनोद कुमार मिश्र



बानपुर । प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाने के सामने टेंट लगाकर राहगीरों को शरबत एवं शीतल जल का वितरण किया । आपको पता है इस समय आसमान से आग वरस रही है और तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस है । ऐसे में अगर शीतल जल ही मिल जाये तो भी पर्याप्त है इस मानबीय जरूरत को प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर विनोद कुमार मिश्र ने खुद ही महसूस किया और मंगलवार को अपने पूरे अमले के साथ इस भीषण गर्मी में हीट बेब के कारण मुख्य चौराहा से निकलने वाले प्रत्येक राहगीर को शीतलता प्रदान करने के लिए आम जन मानस को शीतल जल और शरबत स्वयं प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय पुलिस बल के साथ वितरण किया । साथ ही लू से बचने के उपाय बताते हुए आम जन मानस को जागरूक किया तभी तो कहा जाता है यूपी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर ।
Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply