Advertisement

ललितपुर : मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : विनोद कुमार मिश्र

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि.11/06/2024 

जिला ललितपुर जगह बानपुर 

 

• मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : विनोद कुमार मिश्र

satyarath.com

• राहगीरों को कराया शरबत एवं शीतल जल का सेवन।

satyarath.comबानपुर । प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर विनोद कुमार मिश्र के नेतृत्व में थाने के सामने टेंट लगाकर राहगीरों को शरबत एवं शीतल जल का वितरण किया । आपको पता है इस समय आसमान से आग वरस रही है और तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस है । ऐसे में अगर शीतल जल ही मिल जाये तो भी पर्याप्त है इस मानबीय जरूरत को प्रभारी निरीक्षक थाना बानपुर विनोद कुमार मिश्र ने खुद ही महसूस किया और मंगलवार को अपने पूरे अमले के साथ इस भीषण गर्मी में हीट बेब के कारण मुख्य चौराहा से निकलने वाले प्रत्येक राहगीर को शीतलता प्रदान करने के लिए आम जन मानस को शीतल जल और शरबत स्वयं प्रभारी निरीक्षक द्वारा मय पुलिस बल के साथ वितरण किया । साथ ही लू से बचने के उपाय बताते हुए आम जन मानस को जागरूक किया तभी तो कहा जाता है यूपी पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर ।

satyarath.com

इस अवसर पर कस्बा इंचार्ज भूपेंद्र कुमार , हरिनाथ सिंह , संदीप अग्निहोत्री , प्रशांत राजपूत , रविंद्र कुमार , मनीष कुमार एवं समस्त पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।

सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!