रिपोर्टर का नाम – मो. अहमद
जनपद – आगरा
उत्तर प्रदेश टार्गेटबॉल टीम राजस्थान के अलवर जिले में होने बाली सीनियर नेशनल के लिए रवाना
आगरा -12 से 15 जून को राजस्थान के अलवर जिले में होने वाली 11वी सीनियर नेशनल टार्गेटबॉल पुरुष/महिला और 3वी सीनियर मिक्स टार्गेटबॉल एवम 8वी टार्गेटबॉल फैडरेशन कप पुरुष/महिला दोनो वर्गो की टीम दिनांक 11 जून 2024 मंगलवार को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से रवाना हुई यह जानकारी उत्तर प्रदेश टारगेट बॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राजीव सोई ने दी।
उत्तर प्रदेश टारगेट बॉल संघ के महासचिव उपेंद्र कुशवाह ने बताया की पुरुष टीम में पंकज कुमार (कप्तान) , निखिल कुमार (उपकप्तान) , दिनेश , वरुण , तरुण , विवेक , सोहिल , राहुल खटीक , सुनील खटीक , प्रशांत , सरफराज खान , राघव , चेतन मीरा , अरुण , चानू तथा महिला टीम खुशी (कप्तान) , भावना चौधरी (उपकप्तान) , जाग्रति सिसोदिया , अनुष्का , भावना , गुनगुन श्रीवास्तव , रिया , सुरभि , आकांक्षा , सिमरन खान , राजकुमारी सोलंकी , सिद्धि का चयन हुआ है।
टीम के कोच एम. डी. अहमद खान , सूरज राजपूत , सोनू कुशवाह , प्रियंका कुशवाह , टीम मैनेजर , दिलीप शर्मा , शेखर शर्मा , ज्योतिषा मित्तल को बनाया गया है।
संघ के सभी पदाधिकारियों ने टीम को रवाना किया। हरीश कुशवाह जी ने टीम में चयनित सदस्यों को बधाई दी ओर टीम को विजेता बनाकर लाने को कहा और प्रेरित किया।
श्री बहादुर शर्मा जी, श्री अमिताभ गौतम जी,श्री संजय नेहरू जी, श्री जय शंकर यादव जी,श्रीमती आशा देवी जी,आर्यन सिंह श्रीमती ज्योति जी, श्री मनीष मित्तल जी, शाहरुख सैफी, आशु, अवदेश चौधरी, योगेश यादव, कुश यादव, अमित , पुस्पेंद्र ,रोहित यादव आदि ने टीम को विजेता बनाकर आने के लिए शुभकामना भी दी।


















Leave a Reply