Advertisement

भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 150 सीटों पर प्रवेश —– कैटिगरी के अनुसार होगा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन–

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज

भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में 150 सीटों पर प्रवेश —–
कैटिगरी के अनुसार होगा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन–

नीट यूजी 2024 परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं कई परीक्षा आरती होने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं इस बार परीक्षा और क्यों का अच्छा स्कोर रहा है जिसकी वजह से एडमिशन के लिए तब कंपटीशन रहेगा एनडीए द्वारा की गई मार्किंग को लेकर फिलहाल कई तरह के संत से और विरोधाभास चल रहे हैं जिसके कारण एडमिशन में देरी हो सकती है भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए दिशा निर्देश का इंतजार है मेडिकल कॉलेज की डेढ़ सौ एमबीबीएस सीट पर एडमिशन मिलने के साथ ही सातवां बेस शुरू होगा पिछले वर्ष 2023-24 बैच में सरकारी जनरल कोटा की 636 के साथ कट ऑफ गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार जनरल कट ऑफ 650 के आसपास रहने की संभावना है इसके अलावा पेमेंट सीट पर जंगल की कट ऑफ 600 गई थी इस साल 20 की सीट पर इतनी कट ऑफ रह सकती है इसी के साथ ओबीसी को 85 से 87 परसेंटाइल ईडब्ल्यूएस में 80 से 84 परसेंटाइल अन्य रिजर्वेशन कैटिगरी में सीकर से 75 परसेंटाइल लाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सकता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!