सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा रिपोर्टर अब्दुल सलाम रंगरेज
NBCEबेस्ट ऑफ नेशनल एजुकेशन में भीलवाड़ा के रंगरेज को किया सम्मानित

कोलकाता शहर में चल रही बेस्ट ऑफ नेशनल एजुकेशन की दसवीं वर्षगांठ पर आयोजितNBCEian meet अवार्ड समारोह में2024 में भीलवाड़ाके प्रगति कॉलेज को राज्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बेस्ट ऑफ राजस्थान अवार्ड से अभिनेता रूद्रानिल घोष द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिनेत्री पायलसरकार अभिनेता भाटवर चटर्जी सहितऔर भी जाने-माने हस्तियां मौजूद रही। कॉलेज के डायरेक्टर अब्दुल रशीद रंगरेज ने बताया स्थानीय कॉलेज के निर्धन छात्र-छात्राओं को बेटी बचाओ बेटीपढ़ाओ अभियान के तहत रोजगारोन्मुखी व्यावसायिक एवं निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही है। जिससे वह बिना किसी बातों के शिक्षा प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ी हो सके। साथ ही विद्यालय द्वारा निशुल्क बाग पुस्तक के इत्यादि दी जाती है

















Leave a Reply