शेखावत को तीसरी बार मंत्रिमंडल मे शामिल करने पर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां
रणवीरसिंह राजपुरोहित
सोमेसर।जोधपुर सांसद शेखावत को तीसरी बार मंत्रिमंडल मे शामिल करने पर जोधपुर सांसद शेखावत को तीसरी बार मंत्रिमंडल मे शामिल करने पर कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां
दिल्ली में रविवार को आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी के शपथ लेने व जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत को मंत्रिपरिषद में शामिल करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता देवीसिंह सेतरावा ने गजेन्द्र सिंह शेखावत को दिल्ली आवास पर जाकर बधाई दी एवं उनका स्वागत किया गया वहीं दुसरी जैतसर वह सेतरावा गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की साथ ही मिठाइयां बांट एक दुसरे के मुंह मीठे करवाएं व मोदी मोदी के नारे लगाए दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता देवीसिंह सेतरावा, संरपच गोपाल सिंह सेतरावा मेहताब सिंह सेतरावा,छोटूसिंह चांदसर, सुबेदार श्याम सिंह जैतसर प्रभू सिंह जैतसर, कानसिंह उदयसर छात्र नेता मूलसिंह सेतरावा,आसूराम चौधरी लालचंद लोढा, जसराज, युवा नेता देवीसिंह,मदन सिंह जैतसर, भगतसिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई


















Leave a Reply